मान्धाता-सांसद ने तात्त्वन ई क्लिनिक (टेली मेडिसिन)का किया उद्घाटन

मन्धाता-सांसद ने तत्वन ई क्लिनिक (टेली मेडिसिन)का किया उद्घाटन

मन्धाता बाजार में स्थित माँ धनु हॉस्पिटल में डिजिटल ई क्लिनिक का उद्घाटन करने पहुचे सांसद सांगम लाल गुप्ता

संचालक डॉ रमेश अग्रहरी के तत्वधान में शुरू हुआ डिजिटल क्लिनिक

बता दे अब गाँव मे भी शहर जैसी मेडिकल ब्यवस्था तत्वन क्लिनिक के माध्यम से दी जाएगी
बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज संभव होगा तात्त्वन ई क्लिनिक के माध्यम से जिसमे डिजिटल तरीके कैमरे व ऑनलाइन स्क्रीन के सामने आप देश के बड़े से बड़े डॉ से मिलकर अपनी बीमारी का इलाज करवा सकते है

इस मौके पर ग्रामप्रधान हरिमोदनवल,भाजपा मंडल अध्यक्ष-नवीन सिंह,ज्योति सिंह,बबलू अग्रहरी ,कोमल अग्रहरी,राजकुमार अग्रहरी,वरिष्ठ नेता हरिवंश सिंह,तेज सिंह,पूर्व प्रधान मदन गोपालसिंह,लोकेश गुप्ता,ओमप्रकाश अग्रहरी,मकदूम अग्रहरी, सिंह,अख्तर,रिजवान उल्ला,पूर्व प्रधान मान्धाता, जवाहर लाल,हरिश्चन्द्र अग्रहरी सहित आदि सैकङो की संख्या में लोग मौजूद रहे

city news मन्धाता से रवि अग्रहरी की रिपोर्ट