मूड़ाबुजुर्ग के तारानगर में माननीय सांसद केन्द्रीय ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के द्वारा वीर एकलव्य निषाद इण्टर कलेज का भूमि पूजन हुआ व गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किये गये

*निघासन-खीरी*
निघासन क्षेत्र के अंतर्गत मूड़ाबुजुर्ग के तारानगर में माननीय सांसद केन्द्रीय ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के द्वारा वीर एकलव्य निषाद इण्टर कलेज का भूमि पूजन हुआ व गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किये गये। साथ ही साथ खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारो की संख्या बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।