मदनापुर में खंडजे का निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें ठेकेदार लगवा रहा है।नंबर एक की ईटं

मदनापुर में खंडजे का निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें ठेकेदार लगवा रहा है।नंबर एक की ईटं

निघासन-खीरी निघासन ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लुधौरी के गोविन्दपुर फार्म से मदनापुर तक 1175 मीटर खंडजे का निर्माण कार्य हो रहा था। जिसमें ठेकेदार के द्वारा पीली ईटं का प्रयोग किया जा रहा था। तभी ग्रामीणो ने इसका विरोध किया। खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। खबर का हुआ असर खबर चलने के बाद मौके पर केन्द्रीय ग्रह राज्य मंत्री सांसद प्रतिनीधि अरविन्द सिंह संजय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय गिरि व समाज सेवी पुनीत सक्सेना आदि |लोगों ने सारी पीली ईटं वापस कराके अच्छी ईटंका प्रयोग करने के लिये कहा और ठेकेदार को सख्त हिदायत दी।उसके बाद तुरंत ठेकेदार ने सारी पीली ईटं को वापस भेज कर नंबर 1 मंगवाकर काम शुरू कर दिया है