बरेली आवारा व छुट्टा पशुओं का आतंक से परेशान किसान  ने उठाई समाधान की मांग

बरेली जिले में आवारा व छुट्टा पशुओं का आतंक व्याप्त है। इनके द्वारा रोजाना ही किसान की फसलों को नुकसान करने के साथ ही हमला किया जा रहा है, जिससे कई किसानों की जान भी जा चुकी है। हर रोज किसान चोटिल हो रहे हैं। इस समस्या का जल्द ही समाधान करने को लेकर आज किसानों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की किसानों की इस गम्भरी समस्या से उन्हें निजात दिलाई जाए बरेली के ग्रामीण क्षेत्रों ब्लॉकों, तहसीलों नगर पंचायतों ग्रामों में घूम रहे आवारा व छुटटा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को पहुचाया जा रहा है। जिस कारण इस कड़ाके की सर्दी में किसानों को अपने खेतों की रखवाली कर करना पड़ रही है।उसके बाद भी उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। रखवाली कर रहे किसानों को आवारा पशुओं द्वारा जान का खतरा बना रहता है।अक्सर देखने को मिला है काफी लोग रात में फसल रखवाली करते हुए आवारा पशुओं द्वारा चोटिल ह्ये रहे हैं।एक साथ ही झुंड के झुंड घूमते हैं और अचानक दौड़ने लगते हैं जिस कारण सड़क व संपर्क मार्गों पर आने जाने वाले लोग उनकी चपेट में आ जाते हैं और गम्भीर रूप से घायल हो जाते हैं जिसमें महिलायें, बुजुर्ग, छोटे बच्चे आदि शामिल हैं।जन उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करते हैं कि वो देश के अन्नदाता किसानों के साथ खड़ी हो। उनकी मदद करे। इन आवारा और छुटटा पशुओं को कहीं उचित स्थान पर रखने की व्यवस्था की जाये जहाँ पर उनको चारा पानी आदि मिल सके। इस दौरान उन्होंने किसानों राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।