महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल हुई~शीलू साहू 

मुंगेली---नवनिर्मित जिला शक्ति में महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध समाज सेवी फुल बासन यादव ने जिले की महिलाओं को उद्यमी बनने के गुर बतलायी साथ ही महिलाओं और बच्चों को आत्मसुरक्षा के लिए कराटे की प्रशिक्षण देने के लिए जिले की युवतियां को मास्टर ट्रेनर बना रहीं जो निशुल्क में प्रशिक्षण देंगी। वहीं अतिथि के रूप में पहुंची *जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू* ने अपने क्षेत्र में महिलाओं के हित में किए गए कार्यों की जानकारी दिए और भारत सरकार के महिलाओं के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान किए । साथ ही उन्होंने अपने नौकरी से लेकर अपने जनप्रतिनिधि तक की सफर को बतलाई । वहीं शक्ति के जिला कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने पद्मश्री फुलबासन यादव एवं जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू की सराहना किया। इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी ठाकुर,आशा साव,संगीता यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही ।