चाँदपुर मरहूम इफ्तखार मोहसिन की याद में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजनकिया गया

रिपोर्टर रईस अहमद

चाँदपुर | नगर के मोहल्ला पतिया पाड़ा स्थित कमपोजिट विद्यालय पतियापाड़ा मे मरहूम इफ्तखार मोहसिन( पप्पू) की याद में उनके पुत्र रिहान मोहसिन ने निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया। कैंप में मेरठ से आई डॉटरों की टीम ने मरीजों का चेकअप कर 10 दिन की दवाई निशुल्क दी । तमाम बीमारियों की जांच कर सभी मरीजों को 10 दिन की दवाइयां मुफ्त दी गई मरहूम मोहसिन के पुत्र डॉक्टर रिहान व पुत्री डॉ सुमैया ने बताया इससे पूर्व भी हमने अपने वालिद मरहूम इफ्तखार मोहसिन की याद में सवाब की नियत से आई कैंप का आयोजन किया था जिसमें सैकड़ों लोगों ने आंखों की जांच कराकर चश्मे व दवाइयां लेकर लाभ उठाया था । आज भी तकरीबन 540 मरीजों ने निशुल्क चेकअप करा कर 10 दिन की दवाइयां लेकर लाभ उठाया है। इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और निशुल्क दवाइयां वितरित की। कैंप के समापन पर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ अज़ीम अनवर, डॉ राज बहादुर, डॉ माबिया, डॉक्टर मैत्री, डॉक्टर सुमैया, डॉक्टर रिहान, स्टॉप, शालू, सलमान, नईम, ताजिम अरशद, कैंप को कामयाब बनाने में भरपूर सहयोग, एडवोकेट मोहम्मद फरमान, जियाउद्दीन, सलाउद्दीन, तालिब, रिज़वान, युसूफ, काशिफ, आतिफ, अल्फिया आदि की मेहनत रही।