पीलीभीत डीएम एसपी के द्वारा तहसील अमरिया में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सुनी गई जनता की समस्याएं,समस्याओं के समाधान के लिए दिए गए दिशा निर्देश,बढ़ती ठंड के चलते गरीबों को कंबल वितरित किए

पीलीभीत डीएम एसपी के द्वारा तहसील अमरिया में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सुनीं गई जनता की समस्याएं,समाधान को दिए संबंधित को दिशा निर्देश,तत्पश्चात बढ़ती ठंड के चलते गरीबों को कम्बल वितरित किये गए।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/****
उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में आज पीलीभीत जनपद के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार एवं एसपी अतुल शर्मा के द्वारा तहसील अमरिया में लगाए गए संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस में आई जनता की समस्याओं को सुना।प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जनता की शिकायतों/प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर उनके समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।राजस्व संबंधी शिकायतों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण करने के निर्देश दिये गये गए हैं।इसके अलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस की समाप्ति के उपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा तहसील परिसर अमरिया में बढ़ रही ठंड को देखते हुए गरीबों को कम्बल वितरण किए गए हैं।इस दौरान सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे हैं।