न्यूरिया पुलिस की गैंगस्टर आरोपियों पर कार्यवाही बरकरार।एसपी पीलीभीत के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना न्यूरिया पुलिस के द्वारा दहेज एक्ट एवं गैंगस्टर के दस हजारी वा

न्यूरिया पुलिस की गैंगस्टर आरोपियों पर कार्यवाही बरकरार।एसपी पीलीभीत के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना न्यूरिया पुलिस के द्वारा दहेज एक्ट एवं गैंगस्टर के वांछित आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/*****

पीलीभीत पुलिस के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी के आदेशानुसार तथा क्षेत्र अधिकारी सदर के दिशा निर्देशन में थाना क्षेत्र में अपराध रोकने एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत न्यूरिया पुलिस के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 203/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के ₹10000 के इनामी वांछित आरोपी रिजवान पुत्र छिद्धा निवासी ग्राम रफीयापुर थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत को टोडरपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपी का अपराधिक इतिहास बताते हुए बताया गया है गिरफ्तार गैंगस्टर के आरोपी के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रोहित कुमार,उप निरीक्षक राकेश कुमार,कांस्टेबल विपुल कुमार एवं कांस्टेबल राहुल शामिल रहे हैं।इसके अलावा एक अन्य दूसरे मामले में अभियान के अंतर्गत न्यूरिया पुलिस के द्वारा मु0अ0स0 504/22 धारा 498ए/323/324/308/304बी भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 में वांछित आरोपित विशम्भर दयाल पुत्र डालचन्द्र निवासी ग्राम मंगतपुर थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत को मंगतपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है दोनों के साथ आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।