थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया जेल॥

सिद्धार्थनगर! जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के आदेश के क्रम में मोतीलाल यादव प्रभारी निरीक्षक थाना कपिलवस्तु के नेतृत्व में थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 129/2022 धारा 380,411भादवि में दो व्यक्तिओं जिनके पास से चोरी का माल एक अदद इन्वर्टर ल्यूमिनस SOLAR NXG 1100 व 01 अदद बैटरी ट्रू पावर बरामद हुआ, जिन्हे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण अबू तालिब पुत्र अमीरुल्लाह निवासी हाजीजोत थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर,इरफान अहमद उर्फ लाला पुत्र नसीम अहमद निवासी बिहरी थाना कपिलवस्तु जनपद सि0नगर के निवासी हैं। जिनके पास से एक अदद इन्वर्टर ल्यूमिनस कंपनी का,एक अदद बैटरी ट्रू पावर कंपनी,एक अदद साइकिल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 अशोक कुमार,आरक्षी वरुण यादव,आरक्षी प्रमोद कुमार थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर शामिल रहे।