नरवर:लाड़ली लक्ष्मी बेटी के घर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत।


नरवर । शिवपुरी जिले में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला है,ज्यादातर लोग जब लड़का होता है तब खुशी जाहिर करते हैं, लेकिन आज कुछ अलग देखने को मिला है। नरवर क्षेत्र के मजहब 3 किलोमीटर के पास सरखड़पुर गांव में एक बेटी ने जन्म लिया जिसको लेकर उनके घर मे खुशी का माहौल दिखाई दिया और बेटी लक्ष्मी को लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरवर से डी जे बाजे व कार को सजाकर बेटी को घर लाये। जिसको देखने नरवर की जनता भी अपने घरों से निकली। जानकारी के अनुसार सिटीअपडेट लाइव न्यूज़ के सम्पादक अमरीश यादव के भाई अबदेश यादव के यहां पर बेटी ने जन्म लिया,और बेटी को लेने कार व डीजे के साथ बेटी का स्वागत किया और बेटी को स्वास्थ्य केंद्र नरवर से ही डीजे के साथ सरखड़पुर गांव में अपने घर लाये। बेटी के पिता अबदेश यादव का कहना है कि लड़की लड़का को एक समान समझना चाहिए क्योंकि बेटी नही होती तो हम और तुम कहाँ से होते। हमारे घर मे लाड़ो लक्ष्मी का आगमन हुआ है हमे वेहद खुशी है,की बालाजी की कृपा से आज हमारे घर में बेटी का आगमन हुआ।