सचेंडी पुलिस ने अवैध कारोबार करने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज/महेश प्रताप सिंह).पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराधों की रोकथाम पर अपराधियों की धरपकड़ तथा शासन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्रवाई हेतु अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम व सहायक पुलिस आयुक्त पनकी के निर्देशन में एवं मार्गदर्शन में थाना सचेडी पुलिस द्वारा दिनांक 8 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर वीआरएल फैक्ट्री के पास चकरपुर से दो युवकों को किया गिरफ्तार ।

बिहार प्रांत के मोतिहारी जिले से अवैध तस्कर चरस की खेप मंगवा कर विक्रय कर रहे दो अभियुक्त 8 किलो 963 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किए गए।अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना सचेंडी पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई और इंस्पेक्टर प्रद्युमन कुमार सिंह कि अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका बताई और क्षेत्र में कानून की व्यवस्था कायम है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त इरशाद अहमद पुत्र स्वर्गीय अलीअहमद व साथी फैजान अहमद पुत्र इरशाद अहमद निवासी 92 / 11 हीरामन का पुरवा थाना बेगमगंज कानपुर दोनों अभियुक्तों के पास से कुल 8 किलो 963 ग्राम चरस बरामद की गई l गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से थाना सचेंडी प्रभारी निरीक्षक प्रद्युमन कुमार सिंह, उपनिरीक्षक श्रवण कुमार तिवारी, जयदीप सिंह, अमित सिंह राघव, प्रदीप सिरोही, समर सिंह, अबरार खान, मयंक सिरोही, हेड कांस्टेबल उमेश चंद कांस्टेबल अर्जुन सिंह, नरेंद्र सिंह व स्वाट टीम के उपनिरीक्षक शिव प्रताप सिंह प्रभारी हेड कांस्टेबल सैयद मोहम्मद, इमरान, कांस्टेबल हरिओम, अवधेश, परशुराम, संजय सिंह, मुन्ना , सतनाम प्रमुख रूप से मौजूद थे।