जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के थाना / चौकियों में पदस्थ विवेचना अधिकारियों को अपराध विवेचना की गुणवत्ता में सुधार हेतुदो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया 


पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा राम गोपाल गर्ग , पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर-रामानुजगंज मोहित गर्ग एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर-रामानुजगंज, आशुतोष सिंह के मंशाअनुरूप दो दिवसीय कार्यशाला प्रधान आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के विवेचना अधिकारियों का ऑडोटोरियम बलरामपुर में कानून व्यवस्था / विवेचना संबंधी जैसे 01. एनडीपीएस एक्ट, 02. पॉक्सो एक्ट, 03 चिटफंड, 04 साईबर अपराध, 05 महिला संबंधी अपराध, 06. फिंगर प्रिंट लिफ्टिंग, पैकिंग एवं परीक्षण हेतु भेजना, डी. एन. ए., सेम्पलिंग, पैकिंग एवं अन्य विवेचना संबंधी विषयों पर दो दिवसीय सेमिनार दिनांक 03.12.2022 एवं 04.12. 2022 को आयोजन प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज के मॉनिटरिंग के अधीन किया गया। उपरोक्त कार्यशाला में माननीय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट ), स्थान- रामानुजगंज, जिला बलरामपुर-रामामनुजगंज, आशिष पाठक द्वारा पॉक्सो एक्ट के अपराध में पीड़ित महिला की पहचान छुपाने के संबंध में विशेष रूप से निर्देश दिये गये एवं पॉक्सो एक्ट में पीड़िता का धारा 161 का कथन महिला उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों से ही कराये की सुझाव दिये हैं तथा माननीय अपर सत्र न्यायाधीश, स्थान- रामानुजगंज, जिला बलरामपुर-रामामनुजगंज, मधुसूदन चन्द्राकर द्वारा महिला संबंधी अपराध विशेषकर बलात्कार के मामले में डी.एन.ए. अनिवार्य रूप से करवाये जाने के संबंध में वक्तव्य दिये। राजकुमार पैकार, ज्वाईंट डायरेक्टर, एफएसएल अंबिकापुर, कुलदीक कुजूर, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, एफएसएल, अंबिकापुर द्वारा फिंगर प्रिंट लिफ्टिंग, पैकिंग, डी. एन. ए., सेम्पलिंग, पैकिंग एवं परीक्षण हेतु भेजने संबंधी विवेचना अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दिया गया। उप संचालक, अभियोजन अधिकारी रामानुजगंज, राजीव दुबे, द्वारा भी प्रथम सूचना पत्र दर्ज किये जाने, विवेचना के दौरान होने वाले त्रुटियों, माननीय न्यायालय में चालान पेश किये जाने दौरान होने वाले त्रुटियों से संबंधित जानकारी बारिकी से दिया गया। प्रशांत कतलम, अति. पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनता से व्यवहार मर्यादित एवं आत्मीय ढंग से करना चाहिए बताया और कहा कि थाने में महिला डेस्क, सियान डेस्क, चाईल्ड फ्रेंडली कक्ष में तख्ती लगाने से काम नहीं चलेगा जब तक कि, पुलिस के प्रत्येक अधिकारी / कर्मचारियों के द्वारा उनके प्रति व्यवहार मर्यादित एवं आत्मीय ढंग से न हो और यह बात दिलो दिमाक में अच्छी तरह से घर कर नहीं जाती। उपरोक्त कार्यशाला में सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर-रामानजुगंज, नारद कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, रामानुजगंज, रमेश कुमार मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक / थाना राजपुर एवं इकाई के प्रधान आरक्षक से निरीक्षक स्तर के विवेचना अधिकारी उपस्थित रहे।