सीनियर्स ने जूनियर्स विद्यार्थियों का किया अभिनंदन

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रबंधन एवं वार्णिज्य संकाय में सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया। उनके अभिनंदन में क्षिप्रा सभागार में दी गई फ्रेशर पार्टी में मिस्टर फ्रेशर फैजल और मिस फ्रेशर मनस्वी, मिस्टर टेलेंट देव व मिस टेलेंट नैना, मिस्टर इवनिंग करन व मिस इवनिंग भव्या को चुना गया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने मानवीय संकाय के डीन प्रो. जयंतीलाल जैन, प्रो. आरके शर्मा ने दीप प्रज्जवलन करके की। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में किसी ने गीत गाकर अपनी प्रतिभा दिखाई तो किसी ने भाव नृत्य की प्रस्तुत दी। रैंप पर जूनियर्स ने वॉक कर अपना परिचय दिया। निर्णायक की भूमिका में डा. पूनम रानी, डा. श्वेता भारद्वाज, डा. देवाशीष चक्रवर्ती, डा. विकाश शर्मा रहे। कार्यक्रम संयोजक विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव शर्मा व समन्वयक प्रो. अनुराग शाक्या, डा. नियति शर्मा रहे। संचालन उत्कर्ष, एरिवा, नेहा, तनु ने किया। इस अवसर पर प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. अंकुर अग्रवाल, डा. अर्पित मोहन, डा. मौहम्मद अरसलान, लव मित्तल, राजेश पंचसारा, विकास वर्मा, मोहन माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत का सहयोग रहा। छात्रों में जीवन, मेहुल, आशिमा, मोनिका आदि थे।