डीएम ने कलान,कांट,जलालाबाद,पुवायां, निगोही के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण

डीएम की अध्यक्षता मे जिला स्वास्थ्य समिति की हुई मासिक समीक्षा बैठक

परिवार नियोजन मे शून्यता पर कलान,कांट,पुवायां,मदनापुर एवं सिधौली से असंतुष्ट दिखे डीएम

दिनेश मिश्रा (गुरुजी)/सतीश चंद्र

शाहजहांपुर (उ०प्र०)

डीएम उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक हुई।बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।जिसमें जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा टीकाकरण लाभार्थियों को दिए जाने वाले भुगतान आदि मे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिये।डीएम ने चिकित्साकर्मियों सहित समस्त स्टाफ को टीम भावना के साथ कार्य कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने,शासन की योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक मरीजों को लाभ देने के निर्देश दिये।बैठक में उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में खराब प्रदर्शन होने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनवाने की खराब प्रगति पर कलान,कांट, जलालाबाद,पुवायां एवं निगोही के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नोटिस जारी करते हुये स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश दिये। कलान,कांट,पुवांया, मदनापुर एवं सिंधौली में परिवार नियोजन से गांव के अंतर्गत एनएसबी मे शून्य प्रगति होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आगामी 10 दिसंबर तक लक्ष्य पूरा न होने पर जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।पूर्ण टीकाकरण में कलान,कांट,मदनापुर,मिर्जापुर, निगोही एवं नगर क्षेत्र की खराब प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने हेतु करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्याम बाबू सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डॉक्टर आर के गौतम,तथा संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।