आगामी नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसडीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

आगामी नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसडीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
दिनेश मिश्रा (गुरू जी )/सतीश चंद्र

कलान-शाहजहांपुर
नगर पंचायत में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जारी हैं। कलान नगर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज एवं भर्रामई के प्राथमिक विद्यालय में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बूथ बनाए गये हैं।
इसको लेकर एसडीएम कलान दुर्गेश यादव ने प्रभारी निरीक्षक कलान शोएब मियां के साथ नगर कलान के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बूथों पर सुविधाओं तथा रैंप की स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बनाए जा रहे बूथ संबंधित जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय,रैंप आदि की व्यवस्था दुरुस्त कराएं। एसडीएम ने निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में बूथ बने हैं।उनमें कमरों की खिड़कियां, दरवाजे,बिजली,पानी आदि व्यवस्था समय रहते दुरुस्त करा लें।इस अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

*कलान के वोटर पहली बार चुनेंगे पहला चेयरमैन*

*अंतिम सूची में बढ़ गई बूथों और वोटरों की संख्या*

*20185 वोटर करेंगे नए चेयरमैन के भाग्य का फैसला*

*7 मतदान केंद्र और 23 बूथ बनाए गए*

*एक मतदान केंद्र संवेदनशील,पांच अति संवेदनशील तथा एक अति संवेदनशील प्लस*
कलान
आगामी निकाय चुनाव की तिथियां अभी घोषित नहीं हुई हैं लेकिन प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।चुनाव को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह है।जिसमें नगर के युवाओं का जोश देखते ही बनता है।वजह साफ है कि कलान के लोग पहली बार अपना पहला चेयरमैन चुनेंगे। यहां पहली बार निकाय का चुनाव होने जा रहा है।अभी तक लाने प्रधान चुने जाते थे। क्षेत्र बड़ा होने के कारण कलान का सीमा विस्तार करते हुए नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। कलान में अनंतिम सूची मे 17916 वोटर थे। वहीं अब अंतिम सूची मे बढ़कर 20185 हो गए हैं। मतदान केंद्रों की बात करें तो 7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 1 संवेदनशील 5 अतिसंवेदनशील तथा एक मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। वहीं 23 बूथ बनाए गए हैं
*चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं कई छुटे भैया व नये नेता*

कलान को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।वहीं नगर में कई छूट भैया और नए नेता चुनावी अखाड़े में दांव आजमाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।कलान में सत्ता पक्ष से टिकट लेने वालों की लिस्ट लंबी है।तो वहीं कई लोग निर्दलीय चुनाव लड़ कर अपनी किस्मत किस्मत आजमा रहे हैं।
*शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना मेरी पहली प्राथमिकता: एसएचओ*
कलान
नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।नगर की संवेदनशीलता को देखते हुए 7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।जिनमें एक संवेदनशील 5 अतिसंवेदनशील तथा 1 मतदान केंद्रों को संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है।