पूरे दमखम के साथ लड़ेंगी कांग्रेस ,नगर पंचायत का चुनाव अंकुर जायसवाल

महराजगंज रायबरेली।नगर निकाय चुनाव आते हैं पार्टियां और उनके कार्यकर्ता पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं। महराजगंज कांग्रेश पार्टी के नगर अध्यक्ष अंकुर जायसवाल ने कहा आगामी होने वाले नगर चुनाव के लिए पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है और पूरे दमखम के साथ पार्टी चेयरमैन प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी और चुनाव जिताने के लिए अभी से पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेहनत शुरू कर दी है। वार्ड वार्ड एवं मोहल्ले मोहल्ले जाकर जनता से समर्थन मांगा जाएगा अंकुर जायसवाल ने कहा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के काफी लोग कस्बे में मौजूद है और वह चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी का ही कोई कार्यकर्ता चेयरमैन बने उन्होंने कहा आज बीजेपी सरकार में जनता अपने आप को ठगी हुई महसूस कर रही है नगर का विकास तभी संभव है जब नगर पंचायत की जनता कांग्रेसी प्रत्याशी पर भरोसा जताएगी ।