जगत जननी गौमाता को ही झेलनी पड़ रही है परेशानियां ,,वीडियो हुआ वायरल

कुछ दिनों पहले इंसान को कोरॉना जैसी महामारी का सामना करना पड़ा था, और इस महामारी के चलते काफी लोगों की जान भी गई थी।। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि जहां चलते लंपी वायरस का प्रकोप इस तरह बढ़ गया है कि जिस में जानवरों की जाने भी जा रही है , ऐसा ही मामला बरेली आंवला थाना क्षेत्र के ग्राम सिहोलिया का जहां जगत जननी गौमाता को करना पड़ रहा है जिसमें गांव के प्रधान सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव में कई ऐसी गाय हैं जो लंपी वायरस का सामना कर रही हैं जिसमें एक गाय ऐसी है जो बहुत ज्यादा ही परेशान है जिसमें कीटाणु फैल चुके हैं और घाओ हो गया है ,,,, इसी बीच गाय के मालिक रामबाबू ने बताया कि वह काफी दिनों से इसका इलाज करा रहे हैं लेकिन कोई असर नहीं पड़ रहा है जिसमें उन्होंने मांग की है कि सरकारी डॉक्टर आए और आकर गाय का इलाज करें