प्रधानाचार्य का इलाज के दौरान हुआ निधन, शिक्षकों में शोक की लहर॥

सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम औसानकुईंया मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना जमील अहमद फैजी का सोमवार को इलाजके दौरान जिला अस्पताल में निधन हो गया।वह लगभग 55 वर्ष के थे,तथा पिछले कई वर्षों से गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे। आखिरकार सोमवार की सुबह उन्होंने जिला अस्पताल में आखिरी सांस ली।उनके निधन से क्षेत्रवासियों व शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है।मदरसा के प्रधानाचार्य जमील अहमद फैजी के निधन पर मदरसा के प्रबंधक शफीक अहमद,सुफियान अख्तर नदवी,अब्दुल अहद,मोहम्मद अनीस,मौलाना शकील अहमद,शमशुल हुदा,अब्दुल मुगीस,जियाउल हुदा,मौलाना सरफुद्दीन आदि मदरसे के शिक्षकों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदानों को याद किया। कहा कि उनके योगदानों को समाज कभी भी भूल नहीं सकता।उन्होंने डुमरियागंज क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए हमेशा काम किया। रब उनकी आत्मा को शांति प्रदान करेंl