पूर्व सपा प्रत्याशी रामकुमार(चिन्कू) यादव ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा॥

सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्धार्थनगर के पूर्व सपा प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव ने बाढ़ प्रभावित क?ई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर दिया भरोसा कहा आपदा की इस घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं। सपा नेता ने अधिकारियों से बाढ़ पीड़ित लोगों को हर संभव मदद करने के लिए कहा। क्षेत्र के पेडरिजीत,भरवठिया,बीरपुर,कोहलवा,फत्तेपुर,बुढियाटायर सहित दर्जनों गांव का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ रघुनंदन पाण्डेय, अजयराम यादव,अतीकुर्रहमान,अवधेश सिंह,विजय यादव, अज्जू सिंह, दुर्गाशंकर यादव,नफीस अख्तर,छोटे श्रीवास्तव ,चिक्कू यादव,वाजिद अली,बडकू सिद्दीकी सहित कई लोग मौजूद रहे।