बौद्ध महासभा संगठन ने मनोज सिद्धार्थ को बनाया तहसील अध्यक्ष॥

सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्वार्थनगर में महान सम्राट अशोक विजयादशमी धम्म दीक्षा कार्यक्रम के दौरान भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शाहपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में तहसील इकाई डुमरियागंज के जिलाध्यक्ष रामबक्स गौतम की मौजूदगी में संगठन का विस्तार किया गया। जिसमें मनोज सिद्वार्थ को तहसील अध्यक्ष, सुखपाल गौतम को महामंत्री,अनिल कुमार गौतम, दिवाकर गौतम, विजय कुमार गौतम को उपाध्यक्ष, सचिन भास्कर को कोषाध्यक्ष, सिद्धू बौद्ध को मंत्री, गोविन्द कुमार गौतम को संगठन मंत्री सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस दौरान शिक्षक संतकुमार, डॉ शीश कुमार बौद्ध, गंगाराम,संतोश कुमार आजाद, सूर्यबली, अभय कुमार, इन्द्रजीत गौतम, रंजीत गौतम, राहुल, गौतम,अशोक गौतम, ललाऊ आदि लोगों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन की मजबूती के लिए मेहनत व लगन से कार्य करने की अपील की है।