नव कन्या भोज के साथ सिंध गरबा का हुआ समापन।

कुरुद:-नवरात्रि महोत्सव में सोमवार को अष्टमी होने से गरबों की धुन पर नन्ही बालिकाओं,महिलाओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वहीं महिलाओं ने भी भारतीय संस्कृति के अनुरूप सुंदर लिबास में पंछीडा तु उड़ी ने जाजे पांवा गढ़ रे नामक गरबा पर अपना शानदार डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित सभी श्रृद्धालुओं ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। सर्व प्रथम मां दुर्गा का आठवां रूप महागौरी की रात्रि 8 बजे महाआरती की गई।
दिलों पर छोड़ीअमिट छाप-
राजस्थानी,गुजराती,छत्तीसगढ़ की संस्कृति से सजा नव दिवसीय सिंधी गरबा महोत्सव सोमवार की दूधिया शाम से चांदनी रात तक जारी रहा।

आज अष्टमी होने से नवरात्रि महोत्सव का आखरी दिन है और रात्रि में हवन पश्चात गरबा महोत्सव का समापन हुआ।