मछरेहटा थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित गौवंशीय पशुओं के शारीरिक अवशेष तथा गर्भस्थ बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप, क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने मामले को शांत कराकर अवशेष का कराया अंतिम

सीतापुर/ जनपद की मिश्रित तहसील अंतर्गत स्थित थाना मछरेहटा के गांव रसूलपुर के बाहर गन्ने के खेतों में एक गर्भवती प्रतिबंधित पशु के अवशेष तथा गर्भस्थ शिशु की बरामदगी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन में लगा हुआ है। बताते चले कि इस घटित घटना के पहले बीते वर्ष 2005 में भी मछरेहटा थाना क्षेत्र में ही कई गौवंशीय पशुओं की हत्याओं का मामला जनपद ही नहीं प्रदेश मुख्यालय तक पर सुर्खियों में आ गया था मामला अभी भी जिला न्यायालय में विचाराधीन बताया जा रहा है । वहीं आज बृहस्पतिवार को सुबह मछरेहटा क्षेत्र का गांव रसूलपुर मजरा कटिया उस समय चर्चा में आ गया जब गोपालपुर निवासी रमेश पांडे पुत्र राम कुमार पांडे खेतों की तरफ गया तो देखा कि गया प्रसाद रमेश तिवारी निवासी महमूदपुर तथा सालिकराराम मिश्रा निवासी रसूलपुर मजरा कटिया के गन्ने के खेतों में गौवंशीय पशुओं की हड्डियां और शारीरिक अवशेष तथा गर्भस्थ बच्चे का शव पड़ा था बात आग की चिंगारी की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोगों के हुजूम के हुजूम मौके पर पहुंचकर आक्रोशित होने लगे सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों का आक्रोश शांत कराने का प्रयास किया तथा उच्चाधिकारियों को घटित घटना की सूचना दी इलाके में प्रतिबंधित पशु की हत्या को गंभीरता से देखकर सी ओ मिश्रित सुशील कुमार यादव तत्काल मौके पर पहुंचे जिन्होंने पुलिस बल के सहयोग से लोगों को समझा-बुझाकर उनके आक्रोश को शांत कराते हुए प्रतिबंधित पशु और उसके अल्पविकसित शिशु को मिट्टी में समाधिस्थ कराने का कार्य किया है ।बतादे कि प्रदेश सरकार द्वारा गौवंशीय पशुओं की सुरक्षा को लेकर जहां कड़े आदेश दिए गए हैं वहीं मछरेहटा थाने में तैनात प्रभारी रामप्रकाश की लचर नीतियां क्षेत्र में कानून व्यवस्था की पूरी तरह धज्जियां उड़ाने में महती भूमिका अदा कर रही हैं घटित चोरी छिनैती राहजनी आदि जैसी गंभीर घटनाओं को छिपाकर समूचा हजम कर लेना और उनका अल्पी करण करना वर्तमान प्रभारी की कार्यशैली में शुमार हो चुका है वहीं मामले में पूछने पर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तों की पहचान कराई जा रही है जिन्हें गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे शीघ्र पहुंचा दिया जाएगा। मौके पर पुलिस बल सक्रिय करके शांति व्यवस्था कायम रखने का प्रयास किया जा रहा है।