करवां में फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता बना लाऊ टीम,,

बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत करवां में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच का आयोजन किया गया था मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य बेला मरकाम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उदघाटन किया इस बीच फाइनल मैच का मुकाबला लाऊ और कोटागहना के मध्य मैच खेला गया लाऊ की टीम ने हॉफ टाईम से पहले कोटागहना को 1-0 गोल से हराते हुए जीत अपने नाम कर लिया इस टर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लिया था आज के फाइनल मैच मुकाबला देखने के लिय हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य बेला मरकाम अपने संबोधन में कहा सभी खिलाड़ियों को मैदान में खेल भावना से खेलना चाहिए खेल से मानसिक विकास के साथ ही शरीर स्वस्थ रहता खेल में दो टीम खेलती है तो एक टीम विजय प्राप्त करती है एक टीम पराजय मिलती हैं। हराने वाली टीम के खिलाड़ियों को निराश नहीं होकर कठिन मेहनत कर फिर से जीत के लिए प्रयास करना चाहिए मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया विजेता टीम को 15 हजार रूपए, उपविजेता टीम को 9 हजार जिला पंचायत सदस्य बेला मरकाम ने नगद राशि देकर दोनों टीमों को बधाई और शुभकामनाएं दी। बेला मरकाम ने खिलाड़ियों से चर्चा करते हुए कहा कि अपने मद से ग्राम पंचायत गोपालपुर और ग्राम पंचायत करवां के खेल ग्राउंड के लिए 21000 रुपय देने की घोषणा की इस दौरान करवां सरपंच गोवर्धन सिंह नेताम, सचिव, कृष्णानंद तिवारी, अशोक इंदवार, हीरासाय, जीतन भगत, कैलाश पोया, पीटीआई, दिलबोधन टोप्पो सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।