पुरानी पेंशन शिक्षक, कर्मचारी का अधिकार: विनोद निरंजन 

पुरानी पेंशन शिक्षक, कर्मचारी का अधिकार: विनोद निरंजन

● पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बीएसए आफिस में किया धरना प्रदर्शन
● राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

ललितपुर।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ललितपुर के तत्वाधान में सैकडों शिक्षक,शिक्षिकाओं,कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य चार सूत्रीय मांगों के संबंध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।बताते चलें यह ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार,प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी ललितपुर को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मुहम्मद आवेश को जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन,महामंत्री शकुंतला कुशवाहा,जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी के नेतृत्व में सौंपा गया।ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य भारत के 24 राज्यों में हैं।संगठन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा करना और देश में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण,सार्वजनिक शिक्षा सुनिश्चित करना है। शिक्षकों की समस्याओं मांगों को लेकर संगठन निरंतर संघर्षरत है और प्रदेश के शिक्षकों की मांगों को लेकर लंबे समय से विभिन्न अवसरों पर संबंधित अधिकारियों के माध्यम से संगठन द्वारा मांग पत्र सौंपे जाते हैं। पुरानी पेंशन शिक्षक,कर्मचारियों का अधिकार है।जब तक यह अधिकार नहीं मिलेगा तब तक यह संघर्ष निरंतर चलता रहेगा। महामंत्री शकुंतला कुशवाहा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य चार सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे देश में चरणबद्ध आंदोलन तिथिवार पूर्व से घोषित किया गया है। हस्ताक्षर अभियान चलाकर शिक्षक दिवस के अवसर पर मांगों पर सहानुभूति विचार कर मांगों को पूरा करने के लिए अपील की गई। आज प्रदेश के समस्त जनपदों में जनपद स्तरीय धरना आंदोलन पूर्व से प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त जनपदों में शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य चार सूत्रीय मांग पत्र को भेजा गया। जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शिक्षकों, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य चार मांग को पूरा करने से प्रदेश के लाखों शिक्षकों राज्य कर्मचारियों पर उनकी सेवानिवृत्ति के बाद अपने परिवार में एक सम्मानजनक जीवन जीने का सीधा प्रभाव पड़ेगा,साथ ही सरकार द्वारा देश हित में सकारात्मक दृष्टि से शिक्षामित्र,शिक्षाकर्मी नियोजित शिक्षक आदि जैसे विभिन्न नामों के तहत कार्यरत संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण करने से देश- प्रदेश व शिक्षकों सहित सहकारी कर्मचारियों के जीवन को बदल सकता है।वेतन भोगी ऋण समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य चार सूत्रीय मांग पत्र पर सरकार द्वारा अपना समर्थन और सकारात्मक दृष्टिकोण करते हुए उक्त मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए तो लाखों शिक्षकों को लाभ मिल सकता है।वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय ताम्रकार ने कहा कि हाल ही में पंजाब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन देने की घोषणा की है।अन्य पांच राज्यों में पूर्व से पुरानी पेंशन लागू है। उत्तर-प्रदेश में जब तक पुरानी पेंशन लागू नहीं होगी तब तक संगठन संघर्ष करता रहेगा।

इस दौरान धरना प्रदर्शन के दौरान
लखन लाल आर्य,रामरक्षपाल सिंह, दिलीप राजपूत, राममिलन रजक,डां० स्मिता जैन, अरविंद सिंह, बृजेश चौरसिया, हरिनारायण चौबे, विनय रजक, राजेश निरंजन, रामसेवक निरंजन, इन्दर सिंह पटेल, गौरीशंकर सेन, मनीषा सक्सेना, जितेंद जैन, मनोहर सिंह बुंदेला ने अपने-अपने विचार रखे। संचालन विनय ताम्रकार एवं बृजेश चौरसिया ने संयुक्त रुप से किया। समापन पर जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने आभार जताया। इस दौरान संरक्षक काशीनाथ नायक जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन, महामंत्री शकुंतला कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, विनय ताम्रकार, अरुण निरंजन,सत्येंद्र जैन, प्रशांत राजपूत, रामरक्षपाल सिंह राजपूत, दिलीप राजपूत,लखनलाल आर्य, इंदर सिंह पटेल, हरिनारायण चौबे,विनय रजक, हिमांशु मिश्रा, हरिश्चंद्र नामदेव,इंदर सिंह पटेल,नाहिद परवीन,दीप्ति रानी गुप्ता,डॉ० स्मिता जैन,श्वेता मलैया, रुपाली साहू,एस सिद्दीकी,अनुराधा साहू,मनीषा सक्सेना,प्रीति यादव, दीप्ति जैन, अरविंद राजपूत, परशुराम निरंजन, शक्ति सिंह,संजीव टडैया, परिवेश मालवीय, बली हुसैन, लालसिंह, मनोरमा साहू, पुष्पा वर्मा,अंजना नामदेव,रामसेवक निरंजन,राममिलन रजक,बृजेश चौरसिया, राजीव गुप्ता, मनीष खरे, दयाशंकर रजक,अमित जैन,अंतिम जैन,राजेश चौबे,रमाकांत चौरसिया, राजीव बजाज,पुष्पेंद्र जैन,देवीशंकर कुशवाहा,प्रफुल्ल जैन, मनीष जैन, गौरीशंकर सेन, सर्वोदय झां,महेंद्र विलगैया,अरविंद सिंह, सुनील पुरोहित,संदीप नामदेव, गिरीश साहू, मुकेश बाबू नरवरिया, संतोष नरवरिया,स्वदेश भूषण,आदर्श रावत, विकास राजपूत,महेंद्र निरंजन, संदीप नामदेव,प्रदीप राठौर,दिलीप, वीरसिंह कुशवाहा,इंद्रपाल सिंह निरंजन, कल्यान पटेल,अवधेश कुशवाहा,
सराफ सराफ,दीपक सिंघई, धर्मेंद्र जैन,पूर्णेंद्र सिंह,अपूर्व जैन,सचिन जैन सैकडों शिक्षक,शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


यह हैं शिक्षकों की प्रमुख मांगें-
जिला मीडिया प्रभारी इंदर सिंह पटेल एवं ब्लॉक बार मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रमुख मांगें हैं।जिन मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल किया जाए। शिक्षामित्र,शिक्षाकर्मी,नियोजित शिक्षक जैसे विभिन्न नामों के तहत कार्यरत सभी राज्यों में संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण सुनिश्चित किया जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधान को समाप्त किया जाए।
भारत देश में सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों का कार्यान्वयन किया जाए।