डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र केे नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन,प्रदर्शनी पर उत्कृष्ट निबन्ध लिखने वाले छात्र को डीएम करेंगे पुरस्कृत,डीएम ने प्रदर्शनी अवलोकन की लोग

बहराइच। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के प्रणेता, आत्मनिर्भर भारत के शिल्पकार व विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार में लगायी गयी छाया चित्र प्रदर्शनी का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के साथ गुरूकृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक इण्टर कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज व तारा महिला इण्टर कालेज की छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बहराइच के अधिशासी अधिकारी बालमुकन्द मिश्रा, व डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक प्रदीप रायतानी व अन्य अधिकारी, प्रदर्शनी अवलोकन के लिए आये हुए शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं व आमजन मौजूद रहे।
मा. प्रधानमंत्री जी के करिश्मायी व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित छाया चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्र-छात्राएं अत्यन्त उत्साहित नज़र आये। विशेषकर प्रदर्शनी अवलोकन के समय मृदृलभाषी व हर दिल अजीज़ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान लगातार जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने बच्चों के साथ संवाद कायम रखते हुए उन्हें विभिन्न योजनाओं तथा मा. प्रधानमंत्री की गौरव गाथा से बच्चों को रू-ब-रू भी कराया तथा बीच-बीच में सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछ कर उन्हें उनकी जिज्ञासा में भी इज़ाफा करते रहे। डीएम ने बच्चों से कहा कि प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात आप अपने अनुभव के आधार पर निबन्ध लिखें। सर्वश्रेष्ठ निबन्ध लिखने वाले छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।