भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न हुई 

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज/महेश प्रताप सिंह).भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा आयोजित डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जी के प्रतियोगी परीक्षा में लगभग 49 विद्यालयों द्वारा माननीय डॉक्टर अंगद सिंह के मार्गदर्शन एवं श्रीमान श्याम दत्त जोशी के नेतृत्व में लगभग 8000 परीक्षार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जिसमें पनकी के तीन विद्यालय पैराडाइज पब्लिक स्कूल, कानपुर मॉडल स्कूल एवं गुरुकुल पब्लिक स्कूल के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया एवं सभी विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र गुरुकुल पब्लिक स्कूल में बनाया गया । पनकी के केंद्र का निरीक्षण स्वयं भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अंगद सिंह एवं संगीता गुप्ता के नेतृत्व में किया गया । केंद्र की व्यवस्था डॉ विपिन शुक्ला तथा गुरुकुल स्कूल के प्रबंधक भानु प्रताप एवं प्रधानाचार्य ऊषा सिंह के माध्यम से पूरी की गई। भारतीय शिक्षण मंडल से मंजुल द्विवेदी के माध्यम से बताया गया कि उत्तर पुस्तिका निरीक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागी परीक्षार्थियों में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों का सम्मान समारोह की सूचना अति शीघ्र दी जाएगी एवं सभी को सम्मानित किया जाएगा ।