नेशनल योगा प्रतियोगिता में अविरल सिंह ने जीता गोल्ड मेडल

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज/महेश प्रताप सिंह).आईसीएसई बोर्ड ने नेशनल योगा प्रतियोगिता 11,12,13, सितंबर 2022 का आयोजन रांची झारखंड में आयोजित हुई। जिसमें योगा खिलाड़ी एस जे एजुकेशन सेंटर हंसपुरम नौबस्ता की अंडर-19 आस्था अग्निहोत्री , अभिजीत पटेल , अविरल सिंह, अंडर-17 आयुष सिंह, आशुतोष प्रताप सिंह अंडर-14 शोभन शुक्ला ने प्रतिभाग किया। जिसमें अविरल सिंह अंडर-19 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और साथ में एसजीएफआई खेलो इंडिया के लिए सिलेक्शन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर पुनीत कटियार, सुजीत कटियार, अंकित कटियार, सुबोध कटियार, प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू बाजपेई ने खिलाड़ियों एवं योग प्रशिक्षक संजय कुमार को जीत की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।