दबंगों के हमले से घायल महिला ट्रामा सेंटर लखनऊ में जूझ रही है जिंदगी और मौत से, पुलिस पर साठगांठ का आरोप, नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट

सीतापुर /जनपद के मछरेहटा थाना क्षेत्र के गांव जोतपुर बड़रावां में घर मकान खेत पर कब्जा करने की नियत के चलते कुछ लोगों ने एक महिला और उसके पुत्र की घर में घुसकर पिटाई ही नहीं करदी बल्कि अश्लील और गंदी गालियां देकर गांव में इज्जत आबरू की भी धज्जियां उड़ा कर रख दी है। पुलिस ने मामले को तोड़ मरोड़ कर घटना की तहरीर बदलवाने का प्रयास किया जबकि पीड़ित पुत्र ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराकर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।इतना ही नहीं शिकायतकर्ता का आरोप है कि विपक्षियों से सांठगांठ के चलते घटित घटना का भी पंजीकरण नहीं किया है जबकि आरोपियों द्वारा घायल महिला लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज रत है मामले को लेकर मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने वाले देवेंद्र कुमार पुत्र अरुण कुमार ने कहा है कि वह अपनी माता माधुरी देवी के साथ घर पर अकेला रहता है तथा घर के अन्य लोग नौकरी आदि जीविकोपार्जन के लिए बाहरी स्थानों पर रहते हैं आरोप है कि गांव के ही निवासी मदनलाल पुत्र आशाराम पुष्पा पत्नी मदन लाल रितेश पुत्र मदनलाल और शिवम पुत्र मदनलाल शिकायतकर्ता के मकान और खेत पर जबरिया कब्जा करने की नियत से आये दिन प्रताड़ित करते रहते हैं शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि बीते 10 सितंबर को उपरोक्त आरोपी दिन के लगभग 10 बजे लाठी डंडा बांका आदि लेकर उसके दरवाजे पर आ गए और घर में मौजूद बुजुर्ग मां माधुरी देवी को अश्लील गंदी गंदी गालियां देते हुए गांव से भगा देने की धमकी देने लगे तभी शिकायतकर्ता ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों का विरोध किया तो सभी आरोपियों ने घर के अंदर घुस कर शिकायतकर्ता और उसकी मां को लाठी-डंडों से मारा पीटा इसी बीच एक आरोपी रितेश पुत्र मदनलाल ने माधुरी देवी के सिर पर जान से मार डालने की नियत के चलते बांके से प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गई चीख चिल्लाहट की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची पीआरबी 112 ने एंबुलेंस बुलाकर मारणासन्न माधुरी को सीएचसी मछरेहटा पहुंचाया जहां से गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया वहां भी दौरान इलाज हालत में सुधार न होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जहां वे जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं बताते चलें कि पीड़ित पक्ष द्वारा घटित घटना की तहरीर पुलिस को घटना वाले दिन ही दे दी गई थी आरोप है कि मछरेहटा थाना प्रभारी और बीट में तैनात दरोगा आरोपियों से मिले हुए हैं जिनके द्वारा तहरीर बदलवाने का भी प्रयास किया गया लेकिन पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर न बदले जाने के कारण अभी तक मामले का पंजीकरण ही नहीं किया गया है पीड़ित ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज करा कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।