गाली गलौज करने वाली सास से परेशान होकर अपनी आपा खो बैठी बहू कर दी सास की हत्या  आरोपिया गिरफ्तार

दिनांक 07.09.2022 को सूचक रामबदन सिंह पिता स्व० बैजनाथ सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन सरना पटेलपारा का थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि दिनांक 06.09.2022 को रात्रि का खाना खाकर अपने परिवार के साथ अलग कमरे में तथा इसकी मां मृतिका अतवरिया अकेले अलग कमरे में सोयी थी इसकी मां का दिमागी हालत ठीक नहीं रहता था पागलपन जैसे हरकत करती थी हमेशा उल्टा सीधा बडबडाते रहती थी करीब 11:00 बजे रात्रि इसकी पत्नी देवकुंवर बतायी कि कमरे से आवाज नहीं आ रहा है किन्तु उसकी मां हमेशा हल्ला गुल्ला करते रहती थी इस लिए रात्रि में ध्यान नहीं दिया सुबह अपने मां के कमरे में जाकर देखा तो मृतिका अतवरिया खाट में मृत पड़ी थी तब पडोस के रामजीत के साथ जाकर देखा तो मृतिका के कनपटी एवं गले में काला दाग एवं खुन जैसा दिखाई दे रहा था साड़ी एवं साल में खुन लगा हुआ था कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 42/2022 धारा 174 जा०फौ० कायम कर जांच में लिया गया। जांच दौरान शव पंचनामा घटना स्थल निरीक्षण, जप्ती एव पी०एम० कराया गया डॉ० साहब ने शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी ठोस व वजनी वस्तु से चोट पहुंचाकर हत्या करना बताने पर प्रथम दृष्टया अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 134/2022 धारा 302, 201 भा०द०वि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसकी सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। शपुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के दिशा निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में संदेही आरोपिया श्रीमति देवकुवंर पति रामबदन सिंह का पुलिस अभिरक्षा में मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमोरेण्डम में बतायी कि दिन मंगलवार दिनांक 06.09.2022 के सुबह करीब 09-10 बजे अपनी सास अतवरिया को पिछले वर्ष बच्चे का मृत्यु होने से डायन टोना करने का शंका कर झगड़ा विवाद करने पर दरवाजा के चौखट पर धकेलकर सिर मे चोंट पहुंचाकर खटिया में गिराकर उसके सीना को दो बार दबा दी और चूल्हे के लकड़ी से कनपट के पास मारी थीं और खुन को लिपाई कर साफ कर दी थी। मेमोरेण्डम अनुसार आरोपिया से एक लकड़ी का टुकड़ा (लुठ्ठी) एवं एक प्रिंटदार साड़ी जिसमें खुन जैसे दाग लगा है जप्त किया गया आरोपिया के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 10.09.202 के 13.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक बी०एल०सिंह, उप निरीक्षक रामसाय भगत, आरक्षक अभिषेक पटेल, मनोज गुप्ता, सुरेन्द्र उईके, महिला आरक्षक प्रमीला तिग्गा का सक्रिय रहे ।