श्रमदान कर चारा प्रबन्धन में जिले कोे आत्मनिर्भर बना रहे डीएम

बहराइच। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी के आत्मनिर्भर देश व प्रदेश के संकल्प से प्रेरित होकर आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को चारा विशेषकर हरा चारा प्रबन्धन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र निरन्तर प्रयत्नशील है। तमाम प्रशासनिक व्यस्तताओं के बावजूद समय निकाल कर गो-सेवा के लिए तत्पर रहने वाले डीएम अपने को मात्र गो-सेवा तक ही सीमित न रख कर भरी दोपहरी में खेतों के बीच में जाकर श्रमिकों के कांधे से कांधा मिलाकर गोवंशों के हरे चारे के लिए नैपियर घास की बुआई, रोपाई और कटाई का कार्य करने से गुरेज़ नहीं करते हैं। सरकारी आवास पर 04 अगस्त 2022 को बोई गई नैपियर घास की निराई के लिए आज फिर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने दोपहर की धूप श्रमिकों के साथ गुज़ारी और बराबर का श्रमदान कर घास की निराई में हाथ बटाया।