पाली गोदाम में गिरी क्रिकेट बॉल नहीं देने पर युवक पर किया जानलेवा हमला

*पाली जैतारण सब्जी मंडी मे युवक पर जानलेवा हमला*

*व्यापारियो ने किया थाने का घेराव,थाना प्रभारी ने किया मामला दर्ज*

*पाली सिटी जैतारण सब्जी मंडी मे अपनी दूकान मे कार्य कर रहे एक युवक पर करीब एक दर्जन से अधिक बदमाशो ने सोमवार शाम को जानलेवा हमला कर मारपीट कर भाग गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज लिये। इधर रात को व्यापारी भी थाने पहुंचे। पुलिस थाने का घेराव किया। थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।*

*थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि रामनिवास पुत्र किशनलाल माली उम्र 25 साल निवासी जैतारण ने रिर्पोट पेश कर बताया कि उनकी सब्जी मण्डी जैतारण में सब्जी की दुकान है, वहा पर उनका ममेरा भाई कैलाश पुत्र लालाराम माली*

*निवासी जैतारण दिनांक 05.09.2022 को शाम को लगभग 06.30 बजे मण्डी से सब्जी का कलेक्शन लेकर मेरी दुकान आ रहा था, कि अचानक मौका पाकर सार्वजनिक महिला क्लब के पिछले मौहल्ले के समुदाय के 15-16 लोग ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। सभी बदमाशो ने मेरे मामा के लडके कैलाश के साथ जोरदार लातो घूसे से मारपीट की तथा सिर में लोहे के नुकिले धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे कैलाश के सिर पर गम्भीर चोटे आयी व कैलाश के पास रखा कलेक्शन जैब से जबरदस्ती लूट कर ले गये। तब यह घटना देखकर वहां पर पास में ही खड़े रामेश्वर गहलोत, जगदीश पालडिया व उसका पुत्र हिमांशु पालडिया दौडकर आये व कैलाश का बीच बचाव किया। अगर यह लोग नही आते तो कैलाश को यह सभी मुलजिमान जान से खत्म कर देते। तथा भागते मुस्लिम समुदाय के लोगो ने जान से मारने की ऐलानिया धमकी देकर भाग गये। पुलिस ने देर रात तक आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज दिया। वही घटना के बाद पालिकाध्यक्ष रामस्वरूप भाटी,रमेश भाटी,ओमप्रकाश तंवर,माली सैनी संस्थान के अध्यक्ष रामदेव सोलंकी सहित कई लोग थाने पहुंचे। आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इधर बदमाशो ने कैलाश के साथ ताबडतोड मारपीट की उसका सीसीटीवी फूटेज का विडीयो वायरल हो गया है।*