पसान वन अवरोध बैरियर में भारी वाहनों से सील लगाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली ,रेंजर ने कहा जानकारी नही ,

पसान कटघोरा वन मंडल के वन परिक्षेत्र पसान मे आये दिन कुछ नया कारनामा देखने को मिलता है ताजा मामला पसान परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के नाक के निचे हो रहा है जहाँ मातिन दाई के वन अवरोध बेरियर मे बड़े वाहनों मे सील लगाने के नाम पर 20 से 50 रुपये प्रति ट्रेलर वसूला जाता है यहाँ बताना लाजमी होगा की यहाँ से प्रतिदिन 100 ,200 गाड़ी जाती है जिससे वन विभाग को रोजाना अच्छी खासी राशि मिलता है। लेकिन पसान रेंजर इन सब से अपने आप को अनभिज्ञ बता रहे है ,जबकि वहा बाकायदा डिप्टी रेंजर को तैनात रखा गया है ,जिसके दिश निर्देश पर राशि की वसूली किया जाता है ,और बेचारे गाड़ी वालो को परेशानी से बचने के लिए वन विभाग का अवैध गब्बर सिंह टैक्स देना पड़ रहा है ,वही ट्रक मालिक संघ ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने को कही है ,