संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का लटकता मिला शव

पांच दिन पूर्व घर से चित्रकूट जाने की बात कह निकले 22वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तहसील गेट के सामने खेतों के अंदर लगे बबूल के पेड़ में लटका मिला।मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन व जांच पड़ताल की।ओरन नगर पंचायत के मोहल्ला रावथोक निवासी रामऔतार का 22वर्षीय पुत्र सूरज पांच दिन पूर्व स्वजन से दोस्त के साथ चित्रकूट जाने की बात कह निकला था।मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे पर तहसील गेट के सामने खेतों में लगे बबूल के पेड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव गमझे से लटका मिला।खेत मे बकरियां चरा रहे किशोरों को दुर्गंध के साथ जब शव लटकता दिखाई पड़ा।तब वह लोग भागकर नेशनल हाइवे पर पहुंचे।तभी कार्यालय जा रहे सीओ गवेंद्रपाल गौतम की गाड़ी को रोक घटना की जानकारी दी।घटना की जानकारी होते ही सीओ ने मौके पर पहुंच थानापुलिस को अवगत कराया।प्रभारी निरीक्षक ने घटनास्थल पहुंच शव को नीचे उतार तलाशी ली।पेंट की जेब मे मिले पैन कार्ड, ई-श्रम कार्ड व डायरी में मिले मोबाइल नंबर से स्वजन को दी।मौके पर पहुंचे चाचा बुद्धविलास ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि पंजाब में रह ईंट पथाई का कार्य करता था।बीते जून में घर वापस लौटा था।पांच दिन पहले गांव के ही एक दोस्त के साथ चित्रकूट घूमने जाने की बात कह निकला था।स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है।दिवगंत सूरज दो भाइयों में बड़ा था।