तिरंगा झंडा हमारी आन बान और शान है : राजीव सिंह

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).आज मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन के सहयोग से महाप्रबंधक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया बोकारो राजीव सिंह एवं डॉ सुधांशु राय के द्वारा तिरंगे झंडे का वितरण किया गया l
महाप्रबंधक श्री राजीव सिंह ने कहा की तिरंगे झंडे को पकड़ने मात्र से ही अत्यंत गर्व की अनुभूति होती है उन्होंने कहा उनके दो छोटे भाई भी भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे है और हम सबको तिरंगे के मान को बनाए रखने हेतु हमेशा तैयार रहना चाहिए l
डॉ सुधांशु राय ने कहा झंडा गीत झंडा ऊंचा रहे हमारा विजय विश्व तिरंगा प्यारा की रचना कानपुर के नरवल से ही हुई थी और श्याम लाल गुप्ता पार्षद जी झंडा गीत के रचयिता थे l झंडा वितरण में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण सामाजिक संगठन महिलाएं एवं बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया और कहा यह हमारी शान है l इस अवसर पर हिमांशु राय शिक्षिका रीता मिश्रा डॉ दीप्ति राय पंकज श्रीवास्तव राजेश मिश्रा रश्मि राय वंदना संगीता सोनिया हर्षवर्धन राधिका यशवर्धन आदि उपस्थित रहे।