चुनावी रंजिश के दल दल में फसा अधूरा ग्राम पंचायत सचिवालय । 

सीतापुर / प्रदेश शासन द्वारा गांवों के बहुउद्देशीय विकास को लेकर ग्राम पंचायतों में मिनी सचिवालय निर्मित कराने के कड़े निर्देश दिए गए थे । इनके कार्यालयों में एक ही जगह पर ग्राम पंचायत की बैठकों सहित विकास से संबंधित दस्तावेज , कंप्यूटर आदि की उपलब्धता एक ही छत के नीचे शासन की सभी सुविधाऐं वहीं पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है । प्रदेश शासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बेलहैया के मजरा टाड़ा में पूर्व प्रधान सुल्तान अहमद व्दारा अर्धनिर्मित कराया गया पंचायत भवन चुनावी रंजिश के दल दल में फंस कर ग्रामीणों के लिए सिर्फ सफेद हाथी साबित हो रहा है । जब कि इस ग्राम पंचायत में तैनात डाटा ऐन्ट्री सहायक आपरेटर बीते कई माह से अपने घर पर बैठ कर फ्री का मानदेय ले रहा है । मजरा टाड़ा के ग्रामीणों की माने तो इस गांव में कोई सरकारी इमारत नही थी । इस लिए पूर्व प्रधान सुल्तान अहमद ने काफी प्रयास करके इस मजरे में क्षेत्रीय लेखपाल से भूमि का प्रस्ताव पास कराकर पंचायत भवन का निर्माण कराना शुरू किया था । परन्तु कुछ ही निर्माण कार्य हो पाया था । उसी समय पंचायत चुनाव शुरू हो गए । और वह चुनाव हार गए । जिससे वर्तमान समय यहां के प्रधान जितेन्द्र गुप्ता हो गए है । वह अर्धनिर्मित पंचायत भवन को पूरा कराने की ओर कोई प्रयास नही कर रहे है । अगर यहां के ग्रामीण निर्माण कार्य पूरा कराने की बात करते है । तो वह सीधे कह देते है । कि इस मजरे के लोगो ने मुझे एक भी वोट नही दिया है । हम पंचायत भवन का निर्माण यहां नही कराएगें । ग्राम बेलहैया में भूमि का दूसरा प्रस्ताव पास कराकर पंचायत भवन का निर्माण कराएगे । आप लोग कितनी भी शिकायतें कर लो हम भाजपा के फ्रंटल संगठन किसान मोर्चा के पदाधिकारी भी है । शिकायतें करके तुम लोग हमारा कुछ नही कर सकते हो । इसलिए यहां के इस्लामुद्दीन , महबूब , इस्माइल , इस्लाम , समां पत्नी रईस , सकीला पत्नी मुंशी आदि ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए अर्ध निर्मित पंचायत भवन को पूरा कराए जाने की मांग की है ।