मुस्कान फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से मनाया गया तीज उत्सव 

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार द्वारा मंगलवार को राहुल स्वीट हाउस रेस्टोरेंट विजय नगर में हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की थीम सात फेरे सात वचन (दुल्हनियां) रखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि प्रियंका आहूजा (फेमस सिंगर और मॉडल) , नेहा कटियार , मीरा जैन और सुमन श्रीवास्तव ने किया। सभी महिलाएं कार्यक्रम में बेंदी, नथुनी, हार, महेदी, पूरे सोलह सिंगार के साथ आई, और गोरा गोरा हाथा माई मेहंदी आज रचाई, लाए बूंदों की बौछार हरियाली तीज त्यौहार पर जमकर नृत्य किया। उसके बाद हरियाली तीज क्वीन सावन क्वीन और मुस्कान क्वीन का चुनाव निर्णायक मंडल के द्वारा किया गया। जिसमें तीज क्वीन नमिता गुप्ता, सावन क्वीन विनीता अग्रवाल, मुस्कान क्वीन नीलम वाधवा ने 2022 का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही बेस्ट ड्रेस डिजाइन रीना जयसवाल, बेस्ट मेहंदी डिजाइन गीतांजलि, बेस्ट ज्वैलरी नमिता श्रीवास्तव, बेस्ट बैंगल्स सुरभि द्विवेदी, बेस्ट हेयर कोमल गुनानी, बेस्ट मेकअप सुभद्रा श्रीवास्तव विनर रही। सावन महोत्सव, तीज उत्सव पर आधारित कई प्रश्न उत्तर हुए जिसमें मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने सभी विनर को पुरस्कृत किया। हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया सावन के महीने में हरियाली तीज का बहुत महत्व है। हरियाली तीज के दिन सुहागन महिलाएं सोलह सिंगार कर अपने पति की लम्बी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य तथा सफलता के लिए व्रत रखती हैं । इसके बाद उन्होंने अपनी पूरी टीम का धन्यवाद अभिवादन किया। कार्यक्रम में संस्था की सचिव ममता श्रीवास्तव, नीलम सिंह, गीतांजलि यादव, यामिनी बाजपेई, विनीता अग्रवाल, दीपका अस्थाना, रोली गुप्ता, सुपर्णा मिश्रा, कोमल गुप्ता मौजूद रही।