अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण सहित एक गिरफ्तार

पूरनपुर,पीलीभीत। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में थानाध्यक्ष सेहरामऊ उत्तरी कमलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराध एवं अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज सनी के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार को अवैध कच्ची शराब बनाने वाले एक आरोपी को मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया।आरोपी के पास से पुलिस ने 80 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध धंधे बाजों में हड़कंप मचा हुआ है।चौकी इंचार्ज ने बताया कि उन्हें मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जंगल किनारे गन्ने के खेत मे अवैध कच्ची शराब बना रहा है।सूचना पर मौके पर जाकर छापेमारी करते हुए आरोपी नितिन निवासी चतीपुर को मौके पर दबोच लिया।आरोपी के पास से 80 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।चौकी प्रभारी द्वारा अवैध धंधों के खिलाफ अपनाए गए कड़े रुख क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।संभ्रांत व्यक्ति आस पड़ोस में होने वाले अपराधों की निसंकोच सूचना दे सकते हैं। ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर समय रहते कार्रवाई कर अपराध नियंत्रण पर काम किया जाएगा।