चंदौली- नगर पंचायत चकिया से यह सभासद बने भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर संयोजक

चंदौली- चकिया, भारतीय जनता पार्टी जनपद चंदौली द्वारा सेक्टर संयोजक की आज घोषणा की गई जारी हुई लिस्ट में नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 3 शमशेर नगर के सभासद राजेश चौहान को सेक्टर 3 से नामित किया गया इस दौरान सभासद राजेश चौहान ने कहा की भारतीय जनता पार्टी जनपद चंदौली के संगठन द्वारा हमे जो दायित्व हमें सौंपा गया है मैं उसे कार्य निष्ठा लगन से पार्टी के साथ मजबूती से जुड़कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे आपको बता दें आज दिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी जनपद चंदौली द्वारा 15 सेक्टर संयोजक की घोषणा की गई जिस्म 3 सेक्टर संयोजक नगर पंचायत चकिया से हैं एक से राजू वर्मा दो से प्रसन्ना जी 3 से राजेश चौहान सेक्टर संयोजक घोषित किए गए हैं इस दौरान सोशल मीडिया से लेकर तमाम संपर्की लोगो का बधाइयां देने का ताता लगा हुआ है