मानवीय संवेदना से जुड़े मसलें पर सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा एक दफा फिर से पेश किया मिशाल, सार्वजनिक अपील जारी कर कहा यातायात नियमों का पालन करें गंभीरता बरतनें सहित

अम्बिकापुर 14 जुलाई (विक्की तिवारी )।पुलिस के नाम का जिक्र होने पर लोगों के मन में डर व घबराहट जैसी नकरात्मक छवि उभर कर आती है, इसमें बदलाव लाने व सुरक्षित परिवेश में होने के पीछे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों कि मेहनत से बरकरार होने व एक दफा फिर से मानवीय संवेदना से जुड़े मसलें पर पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने मिशाल पेश किया है। उनके द्वारा हादसे में गंभीर रूप से आहत युवक को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने व उपचार सुविधा दिलाने से जुड़े निर्देश व उसके परिपालन पर गंभीरता से निगरानी रखने व घटना की सूचना से आहत युवक के परिजनों को सूचित कर अस्पताल पहुंचने तक देखरेख के लिए गनमैन को मौजूद रहने का निर्देश दिया, सही समय पर अस्पताल पहुंचने व उपचार सुविधा मिलने से युवक कि जीवन बचाने से जुड़ी तमाम कवायदों पर परिजनों व आहत युवक ने पुलिस अधीक्षक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। वहीं दूसरी तरफ जानकारी सार्वजनिक होने पर इसकी सराहना व प्रशंसा व्यक्त किया जा रहा है । दरअसल अम्बिकापुर शहर भ्रमण के दरम्यान पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता मेरीन ड्राइव तलाब के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक पड़ा दिखने पर मौजूद भीड़ भाड़ के बीच उन्होंने तत्काल वाहन रोककर आहत को अस्पताल भेजने, समुचित उपचार सुविधा दिलाने कि वजह से हालत खतरें से बाहर है और उसके परिजनों को सूचित करने पर परिजनों अस्पताल पहुंच चुके हैं। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने सार्वजनिक अपिल जारी कर सड़क सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव के लिए यातायात नियमों का पालन गंभीरता से करने और लापरवाही बरतने पर कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है, इसपर गंभीरता से पालन करें, इसके अलावा सड़क दुघर्टना में आहत व विषम परिस्थितियों में फंसे व्यक्ति को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने में भागीदारी देने से किसी व्यक्ति का जीवन बचाने में अहम शख्सियत बतौर होने के अलावा अपने आसपास के क्षेत्र में इस कार्यशैली से औरों को प्रेरित करेंगी। इससे स्वच्छ सजग सुरक्षित सामाजिक परिवेश में अहम कड़ी बतौर होगी।

एक नजर वर्तमान सरगुजा पुलिस अधीक्षक के रचनात्मक कार्यशैली से संचालित गतिविधियां ....

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल नेतृत्व में सरगुजा पुलिस टीम के द्वारा समुदायिक पुलिसिंग व्यवस्था में संवाद हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज होने पर त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण, शारीरिक रूप से सशक्त रखने के लिए फिट कांप फिट सिटी बहुआयामी अभियान से पुलिस व आमजन के बीच भरोसे कि मजबूत कड़ी स्थापित हो रही है और शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच आकर्षण व जनचर्चा में शामिल हैं। आपकों बताते चलें कि फिट कांप के तहत जिले में कार्यरत पुलिस अधिकारीयों व कर्मियों कों ड्युटी निभाने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने व अनियमित दिनचर्या से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों से उबारने के लिए कुशल प्रशिक्षकों के निगरानी में नियमित व्यायाम तथा प्रशिक्षण मुहैया कराने के साथ ही हर 15 दिन में स्वास्थ्य में सुधार की समीक्षा मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है। इसमें पुलिस के साथ स्थानीय रहवासीयों को शामिल कर सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए "फिट सिटी" के तहत रहवासियों को भी प्रशिक्षण सहित अन्य लाभ उपलब्ध कराई जा रही है। अबतक कि गतिविधियों पर गौर करें तो इसमें व्यापक रूप से हर वर्ग व तबके के रहवासी जुड़ने के साथ ही आकर्षित कर रही है।