पनकी थाना परिसर में बकरीद पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन

कानपुर (सिटी अपडेट).कानपुर नगर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आगामी बकरीद पर्व को लेकर पनकी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई । इसकी अध्यक्षता पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने किया । बैठक में थाना प्रभारी ने मुस्लिम धर्म गुरुओं से बकरीद पर्व आपसी भाईचारा ,शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि सभी धर्मों के त्योहार हमें आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश देते हैं और कहा कि परंपरागत रूप से जहां नमाज और कुर्बानी होती है, वहीं पर होगी। नई जगह कुर्बानी नहीं होगी। कुर्बानी के बाद जो बचता है, उसके निस्तारण की विशेष व्यवस्था की जाए। नमाज स्थल पर साफ सफाई कराई जाए। कहीं पर नमाज सड़कों पर नहीं होगी। सोशल मीडिया पर पुलिस विशेष नजर रखेगी। बकरीद और जुमे की नमाज को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में शामिल धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों से समस्याएं भी जानी गईं। साथ ही बकरीद पर खुले में कुर्बानी न करने को ताकीद कराया गया। बैठक में विशेष रूप से पनकी पार्षद गुड्डू अवस्थी पूर्व पार्षद अशोक दुबे, दिनेश बाजपेई, रामाकांत मिश्रा ,मनीष बाजपेई, सरफराज अली, जुबैर खान, पवन चौहान, संजय सिंह, जय गोविंद शुक्ला आदि अन्य लोग मौजूद रहे।