प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा का जेल भरो आंदोलन 2900 भाजपाइयों ने दी गिरफ्तारी

कुरुद:-राज्य कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी योजनाओं और निणर्यों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर पुराना मंडी प्रांगण मे रैली के माध्यम से भाजपाईयों ने गिरफ़्तारी दी . विधायक अजय चंद्राकर ने राज्य की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की यह सरकार केवल झूठ का पुलिंदा है केवल झूठे आश्वासन देकर सत्ता में बैठी हुई है इस सरकार ने किसी भी वर्ग के हित का कार्य नहीं किया है इस सरकार के राज में किसान बुरी कदर प्रभावित हैं किसान जहां बीज और खाद के लिए परेशानी का अनुभव कर रहा है वहीं धरातल पर गोबर खाद लेने का दबाव के साथ साथ विद्युत कटौती भी जमकर चल रही है जिसके चलते ही किसानों को कृषि करने में तकलीफो का सामना करना पड़ रहा है जब तक यह सरकार सत्ता में रहेगी तब तक प्रदेश का सभी वर्ग प्रताड़ित होता रहेगा . धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा कि कृषि के समय में इस सरकार की नीति के चलते सरकार के द्वारा अघोषित बिजली दी,किसान परेशान हैं मजदूर में आक्रोश का वातावरण है क्योंकि यह सरकार केवल वादा करती है जिसे पूरा नहीं करती यह सरकार वादा खिलाफ ही की सरकार है . विदित हो कि कुरूद विधानसभा के सभी 237 बुथों से 3 हजार हजार भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कुरूद विधानसभा मुख्यालय में विधायक अजय चन्द्राकर के नेतृत्व में गिरफ़्तारी देने सम्मिलित हुये प्रदेश कटौती , किसानों को जबरदस्ती गोबर खाद खरीदने , खाद - बीज की क़िल्लत , शराब बंदी के साथ छलावा , स्थाई पंप कनेक्शन बंदी हालत एवं राज्य के कांग्रेस सरकार के द्वारा जनघोषणा पत्र में किये गये वादों को याद दिलाने वादा खिलाफी निणर्यो के विरोध में कुरूद विधानसभा के प्रत्येक बुथों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन द्वारा बनाये गये अस्थायी जेल मैदान में गिरफ़्तारी ने जानकारी देते हुए बताया की 2900 लोगों ने गिरफ्तारी दी है जेल भरो आंदोलन को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई थी . एसडीएम रामकुमार कृपाल एसडीओपी अभिषेक केसरी तहसीलदार तार सिंह खरे टी आई प्रणाली वेद्य तथा राजस्व विभाग वीरेंद्र बैस पाल सिंह ध्रुव मुख्य रूप से मौजूद थे साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस से की मुस्तैदी की गई थी . इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार , निरंजन सिन्हा कमलेश ठोकने रघुनंदन साहू शिवप्रताप ठाकुर तिलोकचंद जैन कुलेश्वर चंद्राकर , होरीलालसाहू श्यामसाहू वीरेंद्रसाहू संतोष सोनी धर्मेंद्र साहू आनन्द यदु चौवाराम साहू रामस्वरूप साहू , पुष्पेंद्र साह गौकणं साहू , लोकेश साहू , भूपेंद्र चन्द्राकर भानु चंद्राकर , ज्योति चन्द्राकर , भोलू ध्रुव ललित चन्द्राकर , भारती पंचायन , पूजा साहू , जागृति साहू , पूणिर्मा साह सविता साहू , भूमिका सिन्हा , ममता साहू , पद्मा गौतम , विद्या शर्मा , जया भोई , जिज्ञासा सिन्हा , कृष्णकांत साहू , टिकेश साहू , मूलचंद सिन्हा , अनुराग चंद्राकर , भारत ठाकुर , दीपक चंद्राकर , मोहन अग्रवाल , भारत भूषण पंचायन , दौलत ध्रुव , संजय साहू , कमलेश चंद्राकर , हिमांशु साहू , किशोर कुरें , राहुल बांधेकर , सत्यप्रकाश सिन्हा , विक्रम बंजारे , सोमप्रकाश सिन्हा , मुकेश नागवानी , विक्की साहू , मोरध्वज चंद्राकर आदि ने गिरफ्तारी दी ।