डाक्टर्स डे विशेष - मरीजों के लिए सामने आने वाली चुनौतियों पर गंभीरता से सोचना जरूरी- डा. अमृता 

डाक्टर्स डे विशेष - मरीजों के लिए सामने आने वाली चुनौतियों पर गंभीरता से सोचना जरूरी- डा. अमृता

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- डाक्टर्स डे को लेकर चकित्सकों में काफी हर्ष रहा।और जगह जगह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।वहीं इसके साथ ही चिकित्सकों ने भी अपनी अपनी राय रखी।उसी क्रम में सिटी अपडेट न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए चकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमें तैनात चिकित्सक डा.अमृता राठौर ने कहा कि कई बार हमारे सामने मरीजों के लिए ऐसी चुनौतियां आती हैं। कि हमें भी उनके लिए गंभीरता से सोचना पड़ता है। वही मरीजों के लिए चिकित्सक भगवान के दूसरे रूप कहे जाते हैं।

मरीजों के प्रति हमें अपना व्यवहार को नम्र रखना चाहिए इससे मरीज और उनके तीमारदार को कोई परेशानी न हो। समाज के प्रति एक चिकित्सक की क्या जिम्मेदारी होती है। चिकित्सक बीते हुए कोरोना काल के दौरान अपने आप को समाज के प्रति समर्पित कर दिया। यह चिकित्साजगत में एक सराहनीय कार्य है। चिकित्सक भविष्य में ऐसे कार्य करते रहेंगे कहा कि कोरोना काल में शहीद हुए लोगों एवं चिकित्सा जगत का आभार प्रकट करते करते हैं।उन्होंने भगवान धन्वंतरि के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए इस चिकित्सा जगत के सभी चिकित्सक को प्रणाम किया।