नगर पालिका पीएसी बैठक में 7 करोड़ के कार्यों पर मुहर

तखतपुर_ नगरपालिका पीआईसी की बैठक में नगर के मुख्य मार्ग में सडक के दोनों किनारे वेलकम गेट से मण्डी चौक तक डामरीकरण और शहर को धूल मुक्त करने के लिए सडक के दोनों किनारों में इंटर लाकिंग पत्थर लगाने और विद्युत पोल में लाईट लगाने का 1 करोड रूपए एवं कन्या छात्रावास के पीछे से टेकचंद कारडा के घर तक पचरईया नाला निर्माण 74 लाख रूपए का प्रस्ताव के साथ लगभग 7 करोड के कार्यो की प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।
नगरपालिका में पीआईसी की बैठक नगरपालिका सभाकक्ष में आयोजित की गई बैठक में तीन ईरिक्शा क्रय करने, अधिकारी कर्मचारी समयमान वेतनमान देने, वार्ड क्रमांक 1 हेमंत दान के घर से सामुएल जार्ज के घर तक नाली निर्माण, वार्ड 4 राजू श्रीवास और परदेशी के घर से पचरईया नाला तक नाली निर्माण, संतोष तोलानी आकाश चंदानी के घर से पचरईया नाला तक नाली निर्माण, वार्ड 9 धर्मशाला एवं राजकुमारी निगम दास के घर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड 2 बेलपान रोड से कोटला मैदान पाईप लाईन विस्तार, ब्राम्हण समाज के निर्मित भवन को पूर्ण करने, राजपूत क्षत्रीय सामुदायिक भवन के समीप सामुदायिक भवन के पास कीचन शेड बाउंड्रीवाल, वार्ड 14 जयस्तम्भ चौक में शेड निर्माण, वार्ड 6 महामाया मंदिर अतिरिक्त कक्ष निर्माण, पूज्य सिंधी पंचायत सामुदायिक भवन प्रथम तल निर्माण, तहसील कार्यालय में बांउड्रीवाल, आत्मानंद स्कूल के सामने मैदान उन्नयन, वार्ड 1 अनिल कश्यप के घर से राजबहादूर, राजू यादव, चर्च से मेन रोड तक आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड 1 बाबा के घर से चर्च, मेनरोड मुस्लिम मुक्तिधाम सीसी रोड निर्माण, वार्ड 2 सांस्कृतिक भवन से तहसील , हीरा ठाकुर से तुल सिंह ठाकुर आरसीसी नाली निर्माण, मण्डी चौक से तहसील चौक तक रोड डिवाईडर 17 लाख, वार्ड 4 मक्कड काम्प्लेक्स के सामने से सनत मसीह के घर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड 5 सुमन के घर से नाला तक आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड 6 के डी सोनी के घर से कमल पाण्डेय के घर तक नाली निर्माण, वार्ड 9 कन्हैया के घर से हनुमान मंदिर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड 11 प्रमोद गंधर्व के घर से सुलभ काम्प्लेक्स तक, फागूराम के घर से चिंता के घर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड 13 में थाना से लेकर मेनरोड वार्ड क्रमाक 4 तक नाला निर्माण 1 करोड , वार्ड 14 गोवर्धन पटेल के घर से मनहरण पटेल, रमेश श्रीवास के घर से सुमित पात्रे, गुडी चौक से सुनील साहू रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड 15 एसएलआरएम सेंटर से गौठान, काई तालाब, पवन पाण्डेय, तिलक यादव, श्रवण कैवर्त, भीष्म पाण्डेय के घर तक सीसी रोड निर्माण, 14वें वित्त आयोग में कार्य प्रस्तावित कर भेजे गए वार्ड 5 से 12 पचरईया नाला निर्माण, वार्ड 2 एव 3 पानी टंकी से बेलपान रोड पाईप लाईन विस्तार, वार्ड 5 में 18 लाख की राशि से पाईप लाईन विस्तार, मनियारी नदी पुल से नया बस स्अैण्ड तक फुटपाथ निर्माण 35 लाख, वार्ड 1 शेर सिंह कश्यप के घर से शिवशंकर कश्यप तक सीसीरोड निर्माण, नरेश ठाकुर के घर से सुखराम यादव नाली निर्माण, नगरपालिका वार्ड 2 नगरपालिका कार्यालय से ओमप्रकाश के घर तक सीसीरोड निर्माण, भरत सिंह ठाकुर से कश्यप के घर तक सीसी रोड निर्माण, अनुराग पाण्डेय के घर से शर्मा के घर तक सीसी रोड, कश्यप के घर से हास्टल मोड तक सीसीरोड निर्माण, गिरीश राय के घर से कश्यप गुरूजी के घर तक सीसीरोड निर्माण, वार्ड 4 दुर्गा मिश्रा के घर से उमेंद्र सिंह ठाकुर के घर तक सीसीरोड निर्माण, वार्ड 4 पचरईया नाला पुलिया से रमेश मंगलानी के घर तक सीसीरोड निर्माण, वार्ड 5 पप्पू के घर से हीरू मसीह सीसीरोड निर्माण, वार्ड 6 दीनू वाधवानी के घर मेनरोड आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड 8 राजेंद्र गुप्ता के घर से भालू पटेल के घर तक आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड 9 मेनरोड से जग्गू मिरी के घर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड 10 गंगा देवांगन के घर से बऊवा देवांगन के घर तक, राजेंद्र देवांगन के घर से संजय के घर, दुकलहा के घर से रामदास के घर तक सीसी रोड निर्माण, संतोष के घर से गुलाब धुरी नाली निर्माण, दिलीप धुरी से मनहरण देवांगन तक सीसीरोड निर्माण, वार्ड 12 प्रमोद अग्रवाल से प्रकाश देवांगन सीसीरोड, जय प्रकाश कौशिक से रवि खुराना तक सीसी रोड निर्माण, सुरेश ठाकुर की दुकान से शारदा क्षत्री की घर तक नाली निर्माण, वार्ड 13 श्रीकांत मिश्रा के घर से पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर के घर तक नाली निर्माण, वार्ड 15 शिव मंदिर श्मशान घाट, दिनेश बंजारे से मिठाई के घर तक, दिलीप पाण्डेय से गौरव चौक, शिव मंदिर से पचरी, राजेश पटेल से नकूल के घर तक सीसीरोड निर्माण, स्वीकृत दास के घर से सीताराम, गोदावरी, मनबोध, हीरालाल जांगडे के घर तक आरसीसी नाली निर्माण, सेप्टिंक टैँक सफाई हेतू सुरक्षा उपकरण खरीदने हेतू विभिन्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा मुन्ना श्रीवास, उपाध्यक्ष वंदना बाला सिंह, मुकीम अंसारी, टेकचंद कारडा, परमजीत कौर हूरा, कैलाश देवांगन, लक्ष्मी यादव, सुनील आहुजा, कोकिला प्रधान, आस्था जी, मरकाम जी सहित अन्य उपस्थित रहे।
सहायक राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध प्रस्ताव पास_ नगरपालिका तखतपुर में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता के द्वारा बिना आवेदन दिए पिछले कई महिनों से उपस्थिति दर्ज नही की जा रही जिसके कारण विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे है बैठक में कार्यवाही हेतू राज्य सरकार को भेजा गया।
बर्तन बैंक_ नगरपालिका तखतपुर में ऐसे परिवार जिनके आर्थिक स्थिति अच्छी नही होती है और वैवाहिक या अन्य कार्यक्रमों के लिए उनके पास बर्तन नही होते है इसके लिए बर्तन बैंक बनाई गई जिसमें 4 महिला समूह को एक एक लाख �का बर्तन खरीदकर दिया जाएगा वार्ड 4 की महिला समूह को एक लाख का जिसमें वार्ड क्रमांक 1,2,3 और 6 अंतर्गत महिला समूह के अंदर 5, 7, 8 और वार्ड क्रमांक 9 अंतर्गत महिला समूह में वार्ड 10, 11, 12,13 और वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में एक महिला समूह को बर्तन बैँक बनाया जाएगा जिसमें सभी वार्ड के अपने अपने ग्रुप के वार्ड से बर्तन बैंक से बर्तन प्राप्त कर सकते है।