भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के हो रहा सबका विकास -संजय गंगवार

पूरनपुर/पीलीभीत। उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना एवं चीनी मिल विकास राज्य मंत्री संजय गंगवार का जोगराजपुर में प्रथम आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव जोगराजपुर में उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 से पहले की सरकारों में सत्ता का संरक्षण प्राप्त गुंडे माफिया सड़कों पर बंदूकें लेकर घूमा करते थे लेकिन आज उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार में उनकी बंदूकों में जंग लग गई है और वे जेल की हवा काट रहे हैं।उत्तर प्रदेश आज कनेक्टिविटी के मामले में देश में पहला स्थान है और सर्वाधिक हाईवे बनाये गए हैं। गन्ना किसानों की समस्याओं के बारे में उन्होंने कहा हमारी सरकार ने लाखों फर्जी सट्टे निरस्त करवाने का काम किया है जिससे गरीब एवं छोटे गन्ना किसानों को फायदा हुआ है।आज 18 से 22 घंटे तक प्रदेश के सभी जिलों को एक समान बिना भेदभाव के बिजली मिल रही है।पहले उद्योगपति यहां से पलायन करना चाहते थे लेकिन योगी जी की सरकार आने पर हमारे प्रदेश में निवेश बढ़ा है और उद्योगपतियों ने अपने नए नए कारखाने लगाने का काम किया है जिससे हमारे प्रदेश के विकास की गति तेजी से बढ़ रही है।लोगों ने कई क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया जिनमें जोगराजपुर से पीलीभीत तक रोडवेज बस सुविधा शुरू करवाने,गोला चीनी मिल का क्रय केंद्र गढ़ा कला को गुलरिया चीनी मिल में जुड़वाने,गन्ना भुगतान समय से करवाने आदि समस्याओं से संबंधित शिकायतें सौंपी।वहां मौजूद कई प्रधानों ने अपने अपने गांव में विकास करवाने के लिए मांग रखी जिस पर मंत्री ने उनकी मांग पूरी करवाने का आश्वासन दिया।थानाध्यक्ष सेहरामऊ उत्तरी कमलेश कुमार मिश्रा अपनी पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।इस मौके पर जोगराजपुर प्रधान डॉक्टर किन्दर सिंह, डॉक्टर गोपाल,जगदीश वर्मा,आशुतोष शर्मा,अमित शुक्ला,कौशल बाजपेई,ऋषि कांत शुक्ला,अवधेश कुमार, अनिल कुमार,विजय सिंह,नूर मोहम्मद,भूपराम,राममूर्ति सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।