चकिया- नगर में एबीवीपी द्वारा किया गया निशुल्क पाठशाला का शुभारंभ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया उद्घाटन

चकिया नगर में एबीवीपी द्वारा किया गया निशुल्क पाठशाला का शुभारंभ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया उद्घाटन

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा परिषद की पाठशाला के अंतर्गत आज से CUET (BA, B.Sc. B. Com.) की निःशुल्क कोचिंग प्रारम्भ की गई जिसका उद्घाटन चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री प्रेम प्रकाश मीणा जी ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

लोगों को संबोधित करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि नगर सहित क्षेत्र के गरीब छात्र-छात्राओं के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा यह एक महत्वपूर्ण बीड़ा उठाया गया है।जिससे की निशुल्क रूप से छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ सके।और आने वाले भविष्य में कुछ बनकर अपने गांव नगर सहित क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। इसके साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तहसील के सामने का हॉल दिया। बच्चों के हित में प्रतियोगी परीक्षा और विषयगत कोचिंग के साथ ही व्यक्तित्व विकास की कक्षाएं संचालित करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कक्षायें संचालित की जायेंगी। चाणक्य सक्सेस प्वाइंट के डायरेक्टर विजय प्रकाश ने इसमें सहभागिता के लिए हाथ बढ़ाया। पुनीत , जयंत डायट लेक्चरर ने भी सहयोग की इच्छा जतायी।

इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर उपाध्यक्ष रीता पाण्डेय द्वारा परिषद की पाठशाला के अंतर्गत स्पोकेन इंग्लिश और व्यक्तित्व विकास की कक्षायें संचालित की जायेंगी। वही तहसील संयोजक सक्षम श्रीवास्तव जी ने कहा कि परिषद की पाठशाला सतत चलेगी। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित अन्य विद्यार्थियों ने आज रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय बियासड़ के बच्चों अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन मोहा, जॉइंट मजिस्ट्रेट ने प्रीतिका, दीपाली, सिमरन की तारीफ की। इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम के अवसर पर एक आकर्षक रंगोली बनाकर लोगों का मन मोह लिया गया। जहां पहुंचकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने निरीक्षण किया। और सराहना की।

इस अवसर पर सत्यप्रकाश जी, साहिल, प्रियांशु, दीपक, समीर,आयुष, अविनाश, अमन, अभिषेक,पंकज, रोहित, सत्य प्रकाश,दिव्या तृषा, तनुश्री, सपना, अर्चना, प्यासा, अनुराधा एवं अन्य सदस्यों सहित नगरवासी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री लकी जायसवाल ने किया।