सरेराह फायरिंग करती दिखीं पंचायत सचिव महिमा सिंह, वीडियो हुआ वायरल.!

*
सुलतानपुर सरेराह फायरिंग करती दिखीं पंचायत सचिव महिमा सिंह। असलहे से फायरिंग करते सचिव का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। असलहा चलाने की ट्रेनिंग के अंदाज में कर रही फायरिंग। वहां खड़ा सख्स फायरिंग की दे रहा जैसे प्रशिक्षण व बढ़ा रहा मनोबल। कुड़वार ब्लॉक के डोमनपुर में तैनात हैं बहुचर्चित सिक्रेटरी महिमा सिंह। अभी हाल में ही तैनाती वाले गांव के प्रधान प्रतिनिधि से शादी कर आई थी चर्चा में महिमा सिंह। तैनाती समय से ही विवादों में रही हैं पंचायत सचिव। इस तरह सरेराह फायरिंग हो सकता था खतरनाक। सवाल यह है कि आखिर किसकी रिवाल्वर से फायरिंग कर रही हैं सचिव महिमा सिंह। जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी।