राज्य मंत्री अजीत पाल का हुआ भव्य स्वागत

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).मथुरा नगर गंगागंज पनकी में उत्तर प्रदेश सरकार में विज्ञान प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिक राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के पद पर मनोनीत हुए एवं सिकंदरा विधानसभा से विधायक अजीत पाल के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 53 के पार्षद विनोद पाल के माध्यम से कराया गया जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस एन शास्त्री के माध्यम से की गई । मंत्री अजीत पाल का स्वागत सर्वप्रथम पार्षद विनोद पाल के माध्यम से एवं उनके सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया गया।इसके पश्चात सम्मान करने के क्रम में कानपुर मॉडल स्कूल के प्रबंधक एस. के. पाल, पैराडाइज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बी आर सिंह एवं गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भानु प्रताप के माध्यम से साल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री जी को सम्मानित किया गया तथा समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से अजीत पाल का भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम के संबोधन में मंत्री जी ने उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दिए गए विभाग की पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की एवं लोगो की हरसंभव मदद करने की सपथ ली एवं अपने पिता स्वर्गीय मथुरा पाल जी के आदर्शों पर चलते हुए लोगों की मदद करते रहने का आश्वासन देते हुए अपने संबोधन का समापन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमित कुमार उर्फ विनोद पाल पार्षद वार्ड 53, विनोद कुशवाहा पार्षद पनका, नरेंद्र पाल प्रधान मकसूदाबाद, कुलदीप सिंह, संजय भदौरिया, राम नरेश पाल प्रधान, राजेंद्र पाल उर्फ नन्हे पाल, बाबू रामपाल, सुखराम पाल, एसके पाल, बलराम सिंह, मनोज पाल बलराम कुशवाहा, भानु प्रताप एवं राजकुमार दुबे आदि लोग उपस्थित रहे ।