पक्षियों को दाना पानी देकर किन्नरों ने की सामूहिक अपील 

गौरैया सहित पंछियों का रखरखाव बेहद जरूरी -काजल किरण


ग्राम प्रधान पश्चिम पारा एवं किन्नर समाज की अध्यक्ष काजल किरण के द्वारा मौसम के बढ़ते तापमान एवं भीषण गर्मी के चलते पशु पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रबंध किया गया। इस मौके पर किन्नर समाज की अध्यक्ष काजल किरण ने बताया कि विगत पिछले 1 महीने से गर्मी का प्रकोप बढ़ चुका है आम जनमानस भीषण गर्मी के चलते त्राहि-त्राहि कर रहा है इसी को देखते हुए बेजुबान पशु पक्षियों के लिए किन्नर समाज के द्वारा एक मुहिम चलाकर अपने अपने घरों के बाहर दाना पानी का प्रबंध किया जा रहा है। काजल किरण ने अपील करते हुए प्रदेश की जनता से अपने अपने घरों की छतों पर पंछियों के लिए दाना पानी रखने की बात कही। ग्राम प्रधान काजल किरण ने बताया कि आधुनिकता के इस दौर में जहां विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं वहीं दूसरी ओर विकास कार्यों के चलते सड़कों से पेड़ नदारद हो रहे हैं उसी का नतीजा है कि पर्यावरण अपना रूप दिखा रहा है किन्नर काजल किरण ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि वृक्षारोपण की इस मुहिम को अब हर आम जनमानस को अपने हाथों में लेना होगा तब कहीं जाकर पर्यावरण समान हो सकेगा। विगत वर्ष में जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी आम जनमानस को हुई थी वह कहीं ना कहीं हम सभी की गलती का भी एक नतीजा था ऑक्सीजन की कमी आने वाली पीढ़ियों को ना हो इसके लिए हम सभी को संकल्पित होकर वृक्षारोपण करना होगा। इस दौरान मुख्य रूप से आरती सोनी रप्पो संगीता पलक सोनिया कमरुद्दीन जीतू सहित काफी संख्या में किन्नर समाज एंव क्षेत्रीय मौजूद रहे।