LALKUAN:- सबसे बेहतरीन सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार पहुंचे सेन्चुरी पल्प पेपर मिल के विशेष आमंत्रण पर लाल कुआं बच्चों को दिए शिक्षा के विशेष टिप्स।


�आनंद कुमार एक ऐसा नाम जो आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। जिसने पटना में सुपर 30 की स्थापना कर उन बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जो कभी उन बच्चों ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा। आज वह सब एक उज्जवल भविष्य कि और अग्रसर है।
� � घर की आर्थिक तंगी से लडकर अमेरिका में स्थित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से आए बुलावे के ना जा पाने का अफसोस सदैव ही रहेगा। लेकिन आपने भारत देश में ही रह कर अपने देश के बच्चों का भविष्य और उज्जवल बनाना है मेरा प्रथम कर्तव्य है। क्या कहने वाले आनंद कुमार आज लाल कुआं स्थित सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के द्वारा आमंत्रित किए जाने पर सेंचुरी पहुंचे हुए थे जहां सी पी पी के एचआर हेड ए पी पांण्डेय ने उनका स्वागत किया। साथी ही कई बच्चों को आनंद कुमार ने शिक्षा के स्पेशल टिप्स भी दिए। आनंद कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में यदि यहां की सरकार या कोई संस्था हमें कोई जमीन या जगह उपलब्ध कराती है तो यहां के बच्चों के लिए भी हम सुपर थर्टी के स्पेशल क्लासेज शुरू करने के इच्छुक हैं।