मंहगाई के विरुद्ध जन आंदोलन करेगी संयुक्त विकास पार्टी: प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रपाल मौर्य

बीजेपी सरकार केवल मंदिर मस्जिद का ही मुद्दा करते रहते

बीजेपी सरकार मैं महंगाई चरम सीमा पार कर चुकी

आने वाले समय में लोग भुखमरी के शिकार होंगे

खागा /फतेहपुर, उत्तर प्रदेश

खागा।संयुक्त विकास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ एक प्रेस वार्ता हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रपाल मौर्य ने कहा बीजेपी सरकार गरीबों के साथ कर रही है खिलवाड़ ।पेट्रोल डीजल के दाम एक दिन बढ़ते हैं इस पर सरकार कोई भी कदम नहीं उठा रही है सरकार केवल हिंदू-मुस्लिम मैं लगी हुई है ।बीजेपी सरकार मैं महंगाई चरम सीमा पार कर चुकी है जिससे आम जनता को अपना पेट पालना भी भारी पड़ रहा है। बीजेपी सरकार 5 किलो राशन दे कर गरीबों का मजाक उड़ा रही है क्योंकि गेहूं चावल से पेट नहीं भरता और ना ही 5 किलो राशन में एक व्यक्ति को एक माह का गुजारा नहीं होता गैस सिलेंडर के रेट भी आसमान छू रहे हैं प्रतिदिन कमाने वाला व्यक्ति गैस सिलेंडर कैसे भरा सकता है। इस सरकार में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने की वजह से आम जनता के खाने की थाली में भी फर्क पड़ रहा है ।सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है सरकार आम जनता को मंदिर मस्जिद में ध्यान भटका रही है ।संयुक्त विकास पार्टी बहुत ही जल्द महंगाई के विरुद्ध जन आंदोलन करेगी जो कि 22 मई से शुभारंभ करेगी। इस सरकार में ना ही शिक्षा व्यवस्था सही है बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि लोगों को पेट पालना भी मुश्किल पड़ रहा है ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में लोग भुखमरी के शिकार होंगे और बीजेपी सरकार यही सोच रही है इसीलिए मंदिर मस्जिद का मुद्दा आगे लाती है जो आम जनता के मुद्दे हैं उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता या सरकार तानाशाही की है इस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी होगा इस पर सभी व्यक्ति को अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी और संयुक्त विकास पार्टी सभी के साथ हर समय खड़ी मिलेगी संयुक्त विकास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में हमारा संगठन मजबूत हो रहा है और सभी जिलों में जिला अध्यक्ष के कार्यालय में महीने के प्रत्येक 15 तारीख को जनता दरबार लगाया जाएगा जिसमें जिस व्यक्ति की जो भी समस्या होगी उसको पूरा कराया जाएगा हमारी पार्टी के सभी पदाधिकारी जनता के बीच में जा जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे और 2024 में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी निभाएंगे उसके पहले 2022 नगर निगम के चुनाव में भी हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करेगी और जनता के बीच में रहकर कार्य करेगी जिससे हमारी भोली भाली जनता ऐसे लोगों के चक्कर में ना पड़े जो वादे कुछ करते हैं करते कुछ है क्योंकि बीजेपी सरकार केवल मंदिर मस्जिद का ही मुद्दा करते रहते हैं बीजेपी सरकार अपने एजेंडे को भी ध्यान नहीं देते जैसे उत्तर प्रदेश में इस समय बिजली व्यवस्था की बिल्कुल खराब है सड़के बिल्कुल ध्वस्त पड़ी हैं कई ग्रामीण इलाकों में तो पानी की बड़ी समस्याएं चल रही है अगर 2022 नगर निगम के चुनाव में जनता हमेशा देती है तो हम यह वादे जरूर पूरा करेंगे।